Punjab Kings: बीच आईपीएल में पंजाब किंग्स को लगा झटका, ये धाकड़ ऑलराउंडर टीम से बाहर, स्टोइनिस ने की पुष्टि

Punjab Kings: नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के बीच में पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण टूर्नामेंट के शेष मैचों से लगभग बाहर हो गए हैं। उनकी अंगुली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है, जिसके चलते उनके मैदान पर वापसी की संभावना बेहद कम है। यह जानकारी पंजाब किंग्स के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने दी। पंजाब ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी।
Punjab Kings: केकेआर के खिलाफ मैच में लगी चोट
मैक्सवेल को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में चोट लगी थी। उस मुकाबले में वह केवल सात रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। उनकी गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सूर्यांश शेडगे को मौका दिया गया, जिसमें पंजाब ने चार विकेट से जीत हासिल की। स्टोइनिस ने ‘जियोस्टार’ से बातचीत में कहा, "दुर्भाग्यवश, मैक्सवेल की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है। शुरू में उन्हें चोट की गंभीरता का अंदाजा नहीं था, लेकिन स्कैन के बाद स्थिति साफ हो गई। अब ऐसा लगता है कि वह इस सीजन में आगे नहीं खेल पाएंगे।"
Punjab Kings: रिकी पोंटिंग ने बताया रिप्लेसमेंट का प्लान
पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने मैक्सवेल की चोट पर बात करते हुए कहा, "हम जल्द ही उनके विकल्प पर फैसला लेंगे। संभवतः 12वें मैच तक रिप्लेसमेंट की घोषणा हो सकती है। हमारी कोशिश है कि मौजूदा टीम में बाकी खिलाड़ियों को भी अवसर दिया जाए। हमारे पास अजमतुल्लाह ओमरजई और एरॉन हार्डी जैसे खिलाड़ी हैं, जो अभी तक नहीं खेले हैं। इसके अलावा, जेवियर बार्टलेट भी एक विकल्प हैं, जिन्हें हमने पिछले मैच में नहीं खिलाया। हम परिस्थितियों के अनुसार टीम का चयन करते हैं।"
Punjab Kings: धर्मशाला में बार्टलेट हो सकते हैं उपयोगी
पोंटिंग ने आगे बताया कि धर्मशाला में होने वाले मैचों में जेवियर बार्टलेट अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा, "धर्मशाला में गेंद स्विंग करती है और तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलता है। ऐसे में बार्टलेट उपयोगी साबित हो सकते हैं।" पोंटिंग ने यह भी स्वीकार किया कि मौजूदा समय में अन्य लीगों के चलते अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के विकल्प सीमित हैं। उन्होंने कहा, "रिप्लेसमेंट के लिए ज्यादा बेहतर विकल्प उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए, हमने धैर्य रखने का फैसला किया है और भारतीय प्रतिभाओं पर भी नजर रख रहे हैं।"