PM Modi Bilaspur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारी पूरी, सीएस अभिताभ जैन और डीजीपी अरुणदेव गौतम ने किया सभा स्थल का निरीक्षण

- Pradeep Sharma
- 29 Mar, 2025
PM Modi Bilaspur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 30 मार्च को बिलासपुर के मोहभठ्ठा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अरुण देव गौतम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
बिलासपुर। PM Modi Bilaspur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 30 मार्च को बिलासपुर के मोहभठ्ठा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अरुण देव गौतम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
PM Modi Bilaspur Visit: मुख्य सचिव जैन ने मुख्य मंच, हेलीपैड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था सहित अन्य जरूरी तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्बाध संचालन के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को पावर बैकअप की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा गया, ताकि कार्यक्रम में कोई तकनीकी बाधा न आए।
PM Modi Bilaspur Visit: डीजीपी अरुण देव गौतम ने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, ट्रैफिक प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सुरक्षा में लगे जवानों को पूरी सतर्कता और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए। ट्रैफिक प्लान को भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित करने और मौके पर तैनात जवानों को इसकी जानकारी देने को कहा गया।