G-20 Summit में PM मोदी ने ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के साथ की नई तकनीकी साझेदारी का ऐलान, जानें क्या है ACITI
G-20 Summit : जोहान्सबर्ग। G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के साथ एक ऐतिहासिक त्रिपक्षीय तकनीकी साझेदारी ‘ऑस्ट्रेलिया-कनाडा-इंडिया टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन इनिशिएटिव’ (ACITI) की घोषणा की। तीन महाद्वीपों और तीन महासागरों को जोड़ने वाली यह पहल उभरती तकनीकों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), स्वच्छ ऊर्जा और सप्लाई चेन के विविधीकरण में तीनों लोकतांत्रिक देशों के बीच सहयोग को नई ऊंचाई देगी। पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ बैठक के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, “ACITI तीनों देशों के बीच तकनीकी नवाचार को मजबूत करेगा और वैश्विक चुनौतियों का समाधान तेजी से करेगा।”
G-20 Summit : इसके अलावा पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से भी द्विपक्षीय मुलाकात की। ब्रिटिश पीएम स्टारमर के साथ बातचीत में भारत-ब्रिटेन रिश्तों में इस साल आई नई ऊर्जा पर जोर दिया गया, जबकि मैक्रों के साथ चर्चा में दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा और तकनीक में रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति बनी। गुटेरेस के साथ “अत्यंत उपयोगी” बातचीत हुई जिसमें जलवायु परिवर्तन और सतत विकास लक्ष्यों पर भारत की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
G-20 Summit : समिट के उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पुराने विकास मॉडल पर सवाल उठाते हुए ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को मुख्यधारा में लाने की वकालत की। उन्होंने ड्रग्स और आतंकवाद के गठजोड़ से निपटने के लिए G20 स्तर पर संयुक्त अभियान और एक ‘ग्लोबल हेल्थकेयर रिस्पॉन्स टीम’ बनाने का प्रस्ताव भी रखा। अफ्रीका में पहली बार हो रहे इस G20 शिखर सम्मेलन में भारत की सक्रिय भूमिका और नई साझेदारियों ने एक बार फिर वैश्विक पटल पर ‘विश्व बंधु’ की छवि को मजबूत किया है।

