Pakistan-Afghanistan: पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर भीषण झड़प, 58 पाक सैनिक ढेर, बढ़ सकता है संघर्ष

Pakistan-Afghanistan: नई दिल्ली: डूरंड रेखा पर शनिवार देर रात पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच भीषण झड़प हुई, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव और गहरा गया है। यह संघर्ष पाकिस्तान द्वारा काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर किए गए हवाई हमले के बाद भड़का। अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने दावा किया कि इस जवाबी कार्रवाई में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 घायल हुए, जबकि अफगान सेना के भी कई जवान हताहत हुए हैं।
Pakistan-Afghanistan: पाकिस्तान का कहना है कि अफगानिस्तान की ओर से “बिना उकसावे” के गोलीबारी की गई, जिसका जवाब “पूरी ताकत” से दिया गया। झड़पें अंगूर अड्डा, बाजौर, खैबर पख्तूनख्वा, दीर और बलूचिस्तान सीमा के कई इलाकों में हुईं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस संघर्ष में अफगान चौकियों को भारी नुकसान हुआ है।
Pakistan-Afghanistan: अफगान रक्षा मंत्रालय ने चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तान ने फिर अफगान हवाई सीमा का उल्लंघन किया तो उसे कड़े परिणाम भुगतने होंगे। इस बीच, अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भारत दौरे पर हैं, जिससे इस संघर्ष का कूटनीतिक पहलू और भी जटिल हो गया है।
Pakistan-Afghanistan: सऊदी अरब, कतर और ईरान ने दोनों देशों से संयम बरतने और संवाद के जरिए तनाव कम करने की अपील की है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह झड़प दक्षिण एशिया में अस्थिरता को और बढ़ा सकती है। रक्षा विश्लेषकों के अनुसार, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है और यह स्पष्ट संकेत है कि दोनों देशों के रिश्ते अब अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुके हैं।