हाथी भगाने के दौरान ग्रामीण की दर्दनाक मौत, वन विभाग की टीम जुटी जांच में...

- Rohit banchhor
- 29 Oct, 2024
हादसे की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।
Elephant Attack : रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में एक हाथी के हमले से एक ग्रामीण युवक की जान चली गई। बीती रात करीब 9 बजे दुलियामुडा गांव के पास पहुंचे एक हाथी को गांव से दूर भगाने के प्रयास में यह घटना घटी। ग्रामीण युवक वेदराम कंवर 35 वर्ष ने बस्ती की सुरक्षा के लिए हाथी को भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथी ने उस पर हमला कर उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना राजा जंगल के करीब हुई है।
Elephant Attack : हादसे की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। वन विभाग के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा और उनके लिए सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी। वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि हाथी प्रभावित इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि ग्रामीण किसी भी हालत में हाथियों के पास न जाएं।