Operation Sindoor : अब नहीं बजेंगे सायरन…नहीं होगा ब्लैक आउट, जानें सरकार ने आखिरी वक्त पर क्यों बदला ‘ऑपरेशन शील्ड’ का फैसला

- Rohit banchhor
- 29 May, 2025
सबसे पहले राजस्थान के सभी जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत होने वाली ‘मॉक ड्रिल’ स्थगित होने की सूचना आई।
Operation Sindoor: नई दिल्ली। पाकिस्तान बार्डर से लगे गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ में गुरुवार को होने वाली सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल स्थगित कर दी गई है। पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती राज्यों में ऑपरेशन शील्ड के नाम से होने वाली मॉक ड्रिल प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है। सबसे पहले राजस्थान के सभी जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत होने वाली ‘मॉक ड्रिल’ स्थगित होने की सूचना आई।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, प्रशासनिक कारणों से राजस्थान में आज होने वाली ‘मॉक ड्रिल’ स्थगित कर दी गई है। उनके अनुसार, ‘मॉक ड्रिल’ की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। इससे पहले, नागरिक सुरक्षा विभाग ने गुरुवार शाम को राज्य के सभी 41 जिलों में ‘ब्लैक आउट’ और ‘मॉक ड्रिल’ के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे।
Operation Sindoor: नई तिथियां बाद में जारी की जाएंगी
इसके बाद गुजरात सूचना विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह सूचित किया जाता है कि 29 मई 2025 को होने वाला नागरिक सुरक्षा अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’ प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अनुरोध है कि नागरिक सुरक्षा के सभी नियंत्रकों और अन्य हितधारकों को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं। ड्रिल की अगली तिथियां बाद में जारी की जाएंगी।
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर में VVIP दौरा बना कारण
जम्मू-कश्मीर में गृह विभाग ने कहा है कि वीवीआईपी दौरे के कारण मॉक ड्रिल को स्थगित कर दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। इसके अलावा हरियाणा और चंडीगढ़ में भी अभ्यास को स्थगित कर दिया गया है।
Operation Sindoor: केंद्र सरकार ने दिया था आदेश
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में मॉक ड्रिल करने का फैसला किया गया था। बताया गया कि सीमावर्ती इलाकों में शाम को ये मॉक ड्रिल की जाएंगी। दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भारतीय इलाकों में 300 से 400 असफल ड्रोन अटैक किए।
पाकिस्तान ने यह जवाबी हमला जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई सीमावर्ती इलाकों को टारगेट बनाकर किया गया था। ड्रोन और मिसाइलों से हमले की कोशिश के कारण जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट किया गया था।