Breaking News
Download App
:

Olympic 2024 : पेरिस ओलंपिक का आगाज आज, भारत के 112 एथलीट होंगे शामिल

Paris 2024 Olympics begin today with an opening ceremony on the Seine River. Indian athletes to compete in archery, shooting, hockey, and more from Saturday.

Olympic 2024 : पेरिस। ओलंपिक गेम्स 2024 का आगाज आज शुक्रवार से हो रहा है।

Olympic 2024 : पेरिस। ओलंपिक गेम्स 2024 का आगाज आज शुक्रवार से हो रहा है। पेरिस की सीन नदी से ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी, जिससे ओलंपिक खेलों की आधिकारिक तौर पर शुरुआत हो जाएगी। भारतीय खिलाड़ी शनिवार से एक्शन में होंगे। पहले दिन शूटिंग, हॉकी और टेनिस के मुकाबले होंगे। भारतीय महिला-पुरुष तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।

Olympic 2024 : भारतीय खिलाड़ी इन खेलों में करेंगे प्रतिभाग-
भारतीय खिलाड़ी तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, इक्वेस्ट्रियन, हॉकी, गोल्फ, जूडो, रोइंग, सेलिंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वेटलिफ्टिंग और रेसलिंग में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

Olympic 2024 : ओपनिंग सेरेमनी का विवरण-
पेरिस में 26 जुलाई को रात 11 बजे से ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी। पहली बार नदी और सड़कों पर परेड ऑफ नेशन्स और कार्यक्रम होंगे। सीन नदी से शुरू होकर परेड ट्रोकेडारो गार्डन पर जाकर खत्म होगी।

Olympic 2024 : पिछले ओलंपिक का प्रदर्शन-
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने सात पदक जीते थे, जिसमें नीरज चोपड़ा का गोल्ड मेडल भी शामिल है। पेरिस में देश के 112 खिलाड़ी 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगे। भारत ने ओलंपिक में अब तक 35 पदक जीते हैं।

Olympic 2024 : उम्मीदें और तैयारियां-
इस बार भी भारत को अपने खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। भारतीय एथलीट्स ने तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है और वे देश के लिए और अधिक पदक जीतने के लिए तैयार हैं। ओलंपिक गेम्स 2024 में भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी और उनकी मेहनत को देखते हुए, देशवासियों को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। हम सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे देश का मान बढ़ाएंगे और कई पदक जीतेंगे।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us