Olympic: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले को मिलेंगे 7 करोड़, नौकरी भी दी जाएगी

Olympic: नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि में ऐतिहासिक वृद्धि की घोषणा की है। दिल्ली के खेल मंत्री आशीष सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को सात करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को पांच करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
इसके साथ ही, स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को दिल्ली सरकार ग्रुप ए की नौकरी प्रदान करेगी, जबकि कांस्य पदक विजेताओं को ग्रुप बी की नौकरी दी जाएगी। पहले दिल्ली सरकार स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमशः तीन करोड़, दो करोड़ और एक करोड़ रुपये देती थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में इस राशि को बढ़ाया गया है।
— Ashish Sood (@ashishsood_bjp) July 22, 2025
मंत्री सूद ने कहा कि यह निर्णय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और खेलों में भारत का नाम रोशन करने के लिए लिया गया है। इस कदम ने दिल्ली को पुरस्कार राशि के मामले में हरियाणा से आगे कर दिया, जहां स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमशः छह करोड़, चार करोड़ और ढाई करोड़ रुपये मिलते हैं। यह योजना दिल्ली के खिलाड़ियों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगी।