सुकमा में NIA का छापा, नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से जुड़े दो लोगों से पूछताछ जारी
सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नक्सल मामलों से जुड़े दो संदिग्धों के घरों पर गुरुवार को छापेमारी की। इस दौरान एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जिले के विभिन्न इलाकों में दबिश दी। इन दोनों संदिग्धों पर नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से जुड़े होने का आरोप है।
सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम ने सुकमा के जिला मुख्यालय के पास मंतोष मंडल और एक महिला के घरों पर सुबह से ही छापा मारा। मंतोष मंडल को 25 सितंबर को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जब वह जिले के भेज्जी इलाके से नक्सल गतिविधियों में सहयोग करने के आरोप में पकड़ा गया था। उसके बाद से एनआईए उसकी लगातार पूछताछ कर रही थी। एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस की एक टीम भी मौजूद थी, जो घरों के बाहर तैनात थी।
जानकारी के अनुसार, एनआईए का यह अभियान नक्सलियों के शहरी नेटवर्क और उनके समर्थकों के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से निपटने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे कड़े कदमों के तहत की गई है, ताकि राज्य में शहरी नेटवर्क के जरिए नक्सली गतिविधियों का समर्थन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।