National Herald Case: ED ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, राहुल-सोनिया और पित्रोदा के नाम, अगली सुनवाई 25 को

- Pradeep Sharma
- 15 Apr, 2025
नई दिल्ली। National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें राहुल-सोनिया के अलावा सैम पित्रोदा और सुमन दुबे
नई दिल्ली। National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें राहुल-सोनिया के अलावा सैम पित्रोदा और सुमन दुबे का नाम भी शामिल है। मामले में 25 अप्रैल को सुनवाई होगी। बता दें AJL के 75 प्रतिशत से अधिक शेयर राहुल और सोनिया गांधी के पास हैं।
National Herald Case: 25 को डायरी पेश करेंगे जांच अधिकारी
विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने 9 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा प्रस्तुत आरोप-पत्र की समीक्षा की। मामले में संज्ञान लेने के लिए 25 अप्रैल, 2025 की तारीख निर्धारित की है। अभियोजन पक्ष की शिकायत पर 25 अप्रैल को समीक्षा की जाएगी। इस दौरान ईडी के विशेष वकील और जांच अधिकारी अदालत की समीक्षा के लिए केस डायरी भी पेश करेंगे।
National Herald Case: 661 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त करने का नोटिस
प्रवर्तन निदेशालय ने 12 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस द्वारा नियंत्रित एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़ी 661 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई शुरू की है। दिल्ली, मुंबई और लखनऊ स्थित AJL की बिल्डिंग में नोटिस चस्पा किया गया था।
National Herald Case: क्या है नेशनल हेराल्ड का मामला
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रवर्तन निदेशालय को शिकायती पत्र सौंपा था। जिसमें यंग इंडियन और एजेएल की संपत्तियों का इस्तेमाल 18 करोड़ के फर्जी दान, 38 करोड़ के फर्जी एडवांस किराया और 29 करोड़ के फर्जी विज्ञापनों के रूप में आय अर्जित करने का आरोप लगाया गया था। यंग इंडियन ने 2010 में एजेएल की 5,000 करोड़ से अधिक की संपत्तियों का अधिग्रहण कर लिया है।
READ MORE-National Herald case : कांग्रेस से जुड़े नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने जारी किया कुर्क संपत्तियों पर कब्जे के लिए नोटिस, जानें क्या है मामला