MP News : तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

MP News : टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जवाहरपुरा गांव में एक हृदय विदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। खजरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव के पास स्थित तालाब में नहाने गए तीन नाबालिग बच्चों की गहरे पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने परिजनों और ग्रामीणों को गहरे सदमे में छोड़ दिया है।
जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे गांव के तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में अन्य दो बच्चे भी गहरे पानी में चले गए। एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों बच्चे तालाब में डूब गए। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन तब तक तीनों बच्चों की जान जा चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही खजरी चौकी पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने तालाब से बच्चों के शव निकाले और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बच्चों को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।