MP News: वाटर स्पोर्ट्स अकादमी पहुंचे खेल मंत्री,एमपी में एशियाई चैंपियनशिप आयोजित करवाने के प्रयास जारी

MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने आज भोपाल के बोट क्लब स्थित मप्र की वाटर स्पोर्ट्स अकादमी का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी में चल रही एक्टिविटीज का जायजा लिया और खिलाड़ियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी के क्षेत्र में एमपी में बेहतर कार्य हुआ है। आने वाले समय में भोपाल को भी हम आगे ला सकते हैं।
MP News: उन्होंने कहा कि नर्मदा के सभी क्षेत्रों में बहुत कुछ वाटर स्पोर्ट्स के उन्नयन के लिए हो सकता है। विभाग खिलाड़ियों की दक्षता व वाटर स्पोर्ट्स बॉडीज के लिए भी लगातार काम कर रहा है। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि एमपी में एशियाई चैंपियनशिप आयोजित करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं,इसके अलावा ओलंपिक खेलों के भी कुछ आयोजन भोपाल में प्रस्तावित है।