MP News : बाहरी अपराधी भोपाल में मचा रहे उत्पात, पुलिस ने तैयार किया यह एक्शन प्लान

- Rohit banchhor
- 21 Sep, 2024
अन्य राज्य और शहरों से भोपाल में आ रहे यह अपराधी पुलिस के लिए अभी चुनौती बने हुए हैं।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बावजूद अपराधियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शहर में लूट, हत्या,चोरी,चौन स्नेचिंग के साथ मारपीट की घटनाओ का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा हैं। शहर में बीते दिनों हुई घटनाओं में बाहर के अपराधियों की संकल्पित भी बड़ी है। शहर के अपराधियों के सहयोग से अब एमपी के अन्य जिलों और अन्य प्रदेशों के कुख्यात बदमाश भी शहर में आकर धड़ाधड़ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
MP News : अन्य राज्य और शहरों से भोपाल में आ रहे यह अपराधी पुलिस के लिए अभी चुनौती बने हुए हैं। पुलिस उनकी मॉनिटरिंग के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि जेल रिहाई के बाद पुलिस आरोपियों की सख्ती से चेकिंग कर रही है। 250 से अधिक गुंडा लिस्ट फाइलो की जांच कर विभिन्न तरह के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि बीच-बीच में बाहर के अपराधियों ने शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही उसका खुलासा किया है। आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेंगी।