MP News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 4500 रुपये रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक और नगर सैनिक गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 12 Aug, 2025
यह कार्रवाई ग्राम देवरा निवासी आनंद कुमार कुशवाहा की शिकायत के आधार पर की गई, जिन्होंने लोकायुक्त कार्यालय में रिश्वतखोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।
MP News : मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर में रीवा लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए देहात थाने में तैनात प्रधान आरक्षक श्यामलाल चौधरी और नगर सैनिक बृजेंद्र कुमार मिश्रा को 4500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों ने पहले 5500 रुपये की रिश्वत वसूल कर ली थी। यह कार्रवाई ग्राम देवरा निवासी आनंद कुमार कुशवाहा की शिकायत के आधार पर की गई, जिन्होंने लोकायुक्त कार्यालय में रिश्वतखोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।
आनंद कुमार कुशवाहा ने अपनी शिकायत में बताया कि देहात थाने में दर्ज एक प्रकरण में धाराएं न बढ़ाने के एवज में प्रधान आरक्षक श्यामलाल चौधरी और नगर सैनिक बृजेंद्र कुमार मिश्रा ने उनसे 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। पहली किश्त के रूप में 5500 रुपये पहले ही दे दिए गए थे। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद, रीवा लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया और 12 अगस्त 2025 को दोनों आरोपियों को दूसरी किश्त के 4500 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त ने दोनों आरोपियों, श्यामलाल चौधरी और बृजेंद्र कुमार मिश्रा, के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है, और दोनों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।