MP News : पुलिस कस्टडी में दूल्हे की मौत : मंडप की जगह सज गई अर्थी, दुल्हन ने आत्मदाह की कोशिश कर किया भारी हंगामा
- Rohit banchhor
- 15 Jul, 2024
MP News : भोपाल/गुना। एमपी के गुना में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
MP News : भोपाल/गुना। एमपी के गुना में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दरअसल गुना जिले में एक पारदी समुदाय के युवक की शादी थी, उसी दिन पुलिस ने उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार के बाद युवक को अटैक आ गया और पुलिस का स्टडी में ही अटैक से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद थाने में दुल्हन ने जोरदार हंगामा किया इधर परिजनों के आंसू थम नहीं रहे हैं उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
MP News : बता दें कि युवक की शादी रविवार को होनी थी,लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने युवक और उसके चाचा को एक डकैती के मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर ले गई। इसके बाद में उसकी मौत की खबर आई। इस घटना ने समाज में आक्रोश भड़का दिया, और युवक की होने वाली दुल्हन ने आत्मदाह की कोशिश की। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के बीलाखेड़ी के निवासी देवा पारदी की बरात गांव से गुना शहर के गोकुल सिंह चक्क पर जानी थी।
MP News : शाम 4.30 बजे पुलिस गांव में पहुंची और बरात जाने वाले ट्रैक्टर पर ही देवा और उसके चाचा गंगाराम को गिरफ्तार कर लिया। परिवार के लोग भी पुलिस चौकी पहुंचे, जहां पुलिस ने बताया कि एक गाड़ी की बरामदगी के संबंध में उन्हें लाया गया है। देर रात सूचना मिली कि देवा की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है। इस घटना ने समाज और पुलिस के बीच तनाव पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और उम्मीद की जा रही है कि इस दुखद घटना के सभी पहलुओं का खुलासा होगा।
MP News : मौत के बाद मातम में बदली खुशियां, दुल्हन ने की आत्मदाह की कोशिश
दूल्हा देव को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसके मौत हो गई। उसके बाद अस्पताल में ही परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। सूचना मिलने के बाद उसकी होने वाली दुल्हन भी अस्पताल पहुंच गई और उसने वहां पर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस ने कड़ी में मशक्कत के बाद दुल्हन को समझाया। दुल्हन समझी थी कि उसकी चाची ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस बीच बीच बचाव में एसडीओपी की उंगलियां भी जल गई। पूरे मामले में मातम में बदली खुशियों के बीच पुलिस और महिलाओं के बीच धक्का मुक्की का आलम देखने को मिला।