MP News : प्रदेश के 30 जिलों में भाजपा की सदस्यता संख्या कम, दूसरे चरण में इन जिलों पर होगा पार्टी का फोकस
- Rohit banchhor
- 29 Sep, 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के अंतर्गत
MP News : भोपाल। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संगठन पर्व सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक हुई जिसमे सभी जिलों के जिलाध्यक्ष सहित मुख्यमंत्री प्रभारी भी शामिल हुए.प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि हम लक्ष्य की ओर तीव्र गति से बढ़ रहे हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके संकल्प एवं अथक परिश्रम से हम शीघ्र अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे।उन्होंने कहा की बीजेपी ने एमपी में इतिहास रच दिया है.सभी कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं..आज हमने पूरे काम की समीक्षा की है..एमपी में कहा काम कम गति से चल रहा है उस पर भी ध्यान दिया है.वीडी शर्मा ने कहा की छिंदवाड़ा भी अपना रिकॉर्ड बना रहा है.सागर शिवपुरी मुरैना सहित सभी जिले काम कर रहे है.
MP News : कुछ विधानसभा जो कमजोर है उस पर भी चर्चा हुई है..हरसूद सैलाना सहित कुछ विधानसभा में 30 फीसदी से कम सदस्यता हुई है.98 लाख सदस्यों के सदस्यता फर्म भरे है..देश भर में टारगेट पूरा करने में एमपी का तीसरा स्थान रहा है.शर्मा ने बतया की एमपी में 18 से 25 उम्र वर्ग के 64 फीसदी युवाओ ने बीजेपी की सदस्यता ली है..2 लाख 25 हजार से ज्यादा अल्पसंख्यक समाज ने सदस्यता ली है..इसकी संख्या अभी और बढ़ेगी।
MP News : सदस्यता अभियान समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के अंतर्गत आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए.उन्होंने प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा सदस्य संख्या के रिकॉर्ड पर ख़ुशी जताई।मध्य प्रदेश ने हाल ही में 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पूरे हुए सदस्यता अभियान के पहले चरण में ही एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाकर रिकॉर्ड कायम किया है, पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा के मुताबिक सभी सदस्यों की समीक्षा की जाएगी और आज से वही काम शुरू हुआ जिसमें सीएम डॉ मोहन यदव शामिल हुए।मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हमें पहले चरण में एक करोड़ के आंकड़े को पार किया है, उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान लगातार जारी है, बड़ी बात ये है कि इसमें सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद से लेकर बूथ तक का कार्याकर्ता शामिल है, उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि हम दूसरे चरण में सदस्यता का ये रिकॉर्ड पीछे छोड़ देंगे।