फरीदाबाद में नाबालिग बेटे ने पिता को जिंदा जलाया, पुलिस ने शुरू की जांच

फरीदाबाद: फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 14 वर्षीय एक लड़के ने अपने पिता को कथित रूप से जिंदा जलाकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार रात करीब 1:30 बजे हुई थी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान 55 वर्षीय आलम अंसारी के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि अंसारी ने अपने बेटे को पैसे चोरी करने और पढ़ाई न करने को लेकर डांटा था, जिससे नाराज होकर नाबालिग लड़के ने अपने पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया। पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।