Mekahara Update : ऑपरेशन के दौरान लगी आग, खिड़की काटकर डॉक्टर और मरीज को निकाला गया बाहर...

- Rohit banchhor
- 05 Nov, 2024
फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं।
Mekahara Update : रायपुर। राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में हड्डी रोग विभाग के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में अचानक भीषण आग लगने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। आगजनी के दौरान ओटी में एक सर्जरी चल रही थी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। आग लगने के कारण पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं।
Mekahara Update : बता दें कि आग की लपटों और धुएं से ऑपरेशन थियेटर में फंसे डॉक्टर और मरीज की जान पर बन आई थी। फायर ब्रिगेड और अस्पताल प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ओटी की खिड़की काटकर डॉक्टर और मरीज को सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे में ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर धुएं के कारण बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
Mekahara Update : स्वास्थ्य मंत्री और महापौर ने लिया जायजा-
घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महापौर एजाज ढेबर, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और रायपुर एसएसपी संतोष सिंह सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। महापौर एजाज ढेबर ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए मेंटेनेंस की कमी और लापरवाही को हादसे की वजह बताया। उनका कहना है कि एसी के फटने से यह आग लगी है, जिसका कारण अस्पताल के रखरखाव में कमी है।
Mekahara Update : आग पर काबू पाने की कोशिश जारी-
फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए जी-जान से जुटी हुई है। हालांकि, आग लगने के कारण का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। अस्पताल प्रशासन और पुलिस इस घटना की विस्तृत जांच में लगी है, ताकि आग लगने की असल वजह का खुलासा किया जा सके।
Mekahara Update : बड़ी संख्या में अधिकारी मौके पर मौजूद-
घटना की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। साथ ही, तहसीलदार और जोन कमिश्नर भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा और स्थिति सामान्य हो जाएगी।