किन्नर अखाड़ा से ममता कुलकर्णी निष्कासित, महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी भी अखाड़े से बाहर

प्रयागराज: किन्नर अखाड़ा के संस्थापक ऋषि अजय दास ने ममता कुलकर्णी को अखाड़े से निष्कासित कर दिया है। साथ ही, महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को भी अखाड़े से बाहर कर दिया गया है। ऋषि अजय दास ने यह कार्रवाई इसलिए की क्योंकि लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी को अखाड़े में शामिल कर उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि दी, जबकि इस संबंध में ऋषि अजय दास को कोई जानकारी नहीं थी।
ममता कुलकर्णी पर देशद्रोह के आरोप लगे हुए हैं, जिसके चलते उनकी नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।
इस निर्णय के साथ, किन्नर अखाड़े में नेतृत्व को लेकर उथल-पुथल देखने को मिल रही है। ऋषि अजय दास ने साफ किया है कि अखाड़े में किसी भी नई नियुक्ति या उपाधि दिए जाने से पहले पूरी पारदर्शिता और नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य है।