Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़, ट्रेवल और होटल बुकिंग में उछाल, टेंट सिटी का किराया 10 हजार से लेकर लाख तक...

- Rohit banchhor
- 14 Jan, 2025
महाकुंभ के खास दिनों में यात्रा और आवास की मांग में 162 फीसदी तक का इजाफा हुआ है, जिससे ट्रेवल और होटल उद्योग की कमाई में तेजी आई है।
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के आगमन के साथ ही श्रद्धालुओं, पर्यटकों और प्रमुख कंपनियों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस समय प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान यात्रा और होटल बुकिंग में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। विशेषकर, महाकुंभ के खास दिनों में यात्रा और आवास की मांग में 162 फीसदी तक का इजाफा हुआ है, जिससे ट्रेवल और होटल उद्योग की कमाई में तेजी आई है।
Mahakumbh 2025 : ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे ओयो, मेक माई ट्रिप और ईज माय ट्रिप पर भारी दबाव देखा जा रहा है। लोग अब अपनी यात्रा की योजना ऑनलाइन बुकिंग के जरिए आसानी से बना रहे हैं, जिससे ट्रेवल एजेंट्स और होटल सर्विसेज की मांग में भी इजाफा हुआ है।
Mahakumbh 2025 : टेंट सिटी में हो रही महंगी बुकिंग-
महाकुंभ में प्रयागराज में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए विशेष रूप से भव्य टेंट सिटी बनाई गई है। इन टेंट्स का किराया दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जहां एक दिन का किराया 10 हजार से लेकर 1 लाख 11 हजार रुपये तक है। इसके अलावा, महाकुंभ में विशेष रूप से विदेशी श्रद्धालुओं के लिए डोम सिटी और टेंट सिटी भी बनाई गई है। इन स्थानों पर रुकने के लिए विशेष सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, जैसे संगम तट तक पहुंचने के लिए यॉट जैसी लक्जरी सुविधाएं।
Mahakumbh 2025 : विदेशी श्रद्धालुओं का खास आकर्षण-
डोम सिटी के कॉटेज में एक रात रुकने का किराया 91 हजार रुपये तक है, और कुछ कॉटेज पहले ही प्री-बुक हो चुके हैं। खास बात यह है कि इन प्री-बुक्ड कॉटेज को मॉरीशस, नीदरलैंड, अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों से आने वाले श्रद्धालुओं ने पहले से ही बुक कर लिया है।
महाकुंभ के इस विशेष अवसर पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या से स्थानीय व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं को बड़ी आर्थिक मदद मिल रही है। इस साल महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह और यात्रा का महत्व दोनों ही अनूठे स्तर पर पहुंच गए हैं।