विस्थापन करवाने मोतीनगर बस्ती पहुंचे एडीएम को 550 बोर्ड परीक्षार्थियों की सूची सौंपी

- Rohit banchhor
- 01 Feb, 2025
जो लगभग 40 वर्षों से बने हुए हैं उन्हें उजाड़ दे और वह खुले आसमान में आ जाएं।
MP News : भोपाल। नरेला विधानसभा क्षेत्र के सुभाष नगर विश्राम घाट के पास स्थित मोती नगर झुग्गी बस्ती को प्रशासन, नगर निगम और रेलवे ने 4 तारीख तक बेदखली के नोटिस थमा दिए हैं। मध्यप्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं सर पर हैं और सरकार मोतीनगर बस्ती को बिना किसी विस्थापन के शहर से बेदखल करने की तैयारी कर रही है। नरेला विधानसभा के मोतीनगर में निवासरत लोग डर के साए में जी रहे हैं, कि ना जाने जिला प्रशासन का बुलडोजर कब आकर उनके आशियाने, जो लगभग 40 वर्षों से बने हुए हैं उन्हें उजाड़ दे और वह खुले आसमान में आ जाएं।
MP News : जिला प्रशासन द्वारा लगातार यहाँ के निवासियों को एक के बाद एक नोटिस जारी कर उन्हें भयभीत किया जा रहा है, कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने आज मोतीनगर के अनेक रहवासियों के साथ अपने विस्थापन की समस्या को लेकर एडीएम (साउथ) प्रकाश नायक से चर्चा की। शुक्ला ने कहा कि यहां निवासरत लगभग 550 बच्चे ऐसे हैं जिनका पांचवीं, आठवीं, दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं सर पर हैं, एक तरफ सरकार मंदिर, मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटा रही है क्योंकि बच्चों को उनकी पढ़ाई करने में परेशानी न हो दूसरी तरह मोतीनगर के लगभग 550 बच्चों को परीक्षाओं से वंचित करने का प्रयास कर रही है।
MP News : शुक्ला का कहना है कि बोर्ड की परीक्षाओं तक इस बेदखली को रोका जाए और उनको पक्के मकान देकर विस्थापन किया जाए। जिससे यहां के बच्चे परीक्षा दे सकें। मोतीनगर में ही निवासरत वलीशा खान जो कि हृदय की गंभीर बीमारी से पीड़ित है, वह भी दसवीं की परीक्षा की तैयारी कर रही है,इन सबको परीक्षा देने का अधिकार है कृपया इन सभी बच्चों को परीक्षा देने दिया जाए उसके बाद जो कार्यवाही करना हो की जाए। उन्होंने परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के नाम की लिस्ट रोल नंबर सहित एडीएम को सौंपी।