Lalu Prasad Reveals Grandson Name: तेजस्वी-राजश्री के बेटे का हुआ नामकरण! लालू प्रसाद यादव ने X पर किया ऐलान, जानें नाम का मतलब

Lalu Prasad Reveals Grandson Name: पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में खुशियों की लहर है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं, और इस मौके पर लालू यादव ने अपने नवजात पोते का नामकरण कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री यादव ने अपने बेटे का नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा है। लालू ने इस नाम की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की, जिसने न केवल परिवार, बल्कि समर्थकों में भी उत्साह भर दिया।
‘इराज’ नाम का खास अर्थ
लालू यादव ने बताया कि ‘इराज’ एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ ‘पवन से उत्पन्न’ या ‘पवन का पुत्र’ है। यह नाम भगवान हनुमान से प्रेरित है, साथ ही इसका संबंध फूल और खुशी से भी है। कुछ लोगों ने इस नाम को किसी विशेष धर्म से जोड़ा, लेकिन लालू ने स्पष्ट किया कि यह भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का सुंदर मिश्रण है।
धार्मिक महत्व से जुड़ा नामकरण
यादव परिवार में नामकरण की परंपरा धार्मिक तिथियों से जुड़ी रही है। उनकी पोती का जन्म नवरात्रि की कात्यायनी अष्टमी को हुआ था, इसलिए उसका नाम ‘कात्यायनी’ रखा गया। वहीं, तेजस्वी के बेटे का जन्म मंगलवार को हुआ, जो हनुमान जी का दिन है। इसीलिए ‘इराज’ नाम चुना गया, जो पवनपुत्र हनुमान का प्रतीक है।
तेजस्वी ने दी खुशखबरी
तेजस्वी यादव ने X पर पोस्ट कर बताया कि 27 मई को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में राजश्री ने बेटे को जन्म दिया। इस खुशी के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी परिवार से मुलाकात की और बधाई दी।