Breaking News
:

Lakme Fashion Week 2025 : तमन्ना भाटिया ने लैक्मे फैशन वीक 2025 में छोड़ा स्टाइलिश स्टेटमेंट, रैंप पर ऐसा लुक जिसने चुराई सभी की नजर!

Lakme Fashion Week 2025

लैक्मे फैशन वीक 2025 रविवार को समाप्त होगा, जिसमें Tamannaah समेत कई और सितारों का जलवा देखने को मिलेगा।

 Lakme Fashion Week 2025 : मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस Tamannaah Bhatia एक बार फिर अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। लैक्मे फैशन वीक 2025 के तीसरे दिन, शुक्रवार को उन्होंने फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए रैंप वॉक कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। Tamannah Black Inner Layer के साथ कॉर्सेट जैसे टॉप में नजर आईं, जिसमें शानदार गोल्डन और सिल्वर एम्बेलिशमेंट थे। डीप नेकलाइन और स्लीवलेस डिजाइन ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया।


Lakme Fashion Week 2025 : रैंप वॉक पर तमन्ना की खास राय-
मीडिया से बातचीत में Tamannah ने बताया कि हर फैशन शो का एक अलग अनुभव होता है। उन्होंने कहा, “प्रत्येक डिज़ाइनर की एक अलग सोच होती है, इसलिए रैंप पर चलते समय उस कलेक्शन के भाव को सही तरीके से प्रस्तुत करना जरूरी होता है।”


Lakme Fashion Week 2025 : अपकमिंग फिल्म ‘ओडेला 2’ में आएंगी नजर-
Tamannaah Bhatia जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘ओडेला 2’ में दिखाई देंगी, जो एक अलौकिक थ्रिलर है। यह फिल्म ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ की अगली कड़ी है और ओडेला गांव के रहस्यों पर आधारित होगी। अशोक तेजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण डी मधु ने किया है। लैक्मे फैशन वीक 2025 रविवार को समाप्त होगा, जिसमें Tamannaah समेत कई और सितारों का जलवा देखने को मिलेगा।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us