सुकमा में सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 5 किलो का आईईडी निष्क्रिय

सुकमा: सुकमा जिले में सीआरपीएफ 228 बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त टीमों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। कोंटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा गांव के पास कोंटा-गोलापल्ली रोड पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 किलोग्राम के आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया गया।
यह आईईडी सुरक्षा बलों लोगों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था। सुरक्षा बलों ने लगातार चल रही सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान इस विस्फोटक को खोज निकाला और उसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल हो गई है।