स्पेन के राष्ट्रपति का ऐतिहासिक भारत दौरा: जानें गुजरात के वडोदरा में क्या है उनका प्रोग्राम

वडोदरा। स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार सुबह गुजरात के वडोदरा पहुंचे, उनकी यात्रा का उद्देश्य भारत-स्पेन संबंधों को मजबूत करना और दोनों देशों के बीच विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में द्विपक्षीय मुद्दों, व्यापारिक साझेदारियों और औद्योगिक संबंधों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा एक पोस्ट में राष्ट्रपति सांचेज का स्वागत करते हुए लिखा, "भारत में आपका स्वागत है।" वडोदरा हवाई अड्डे पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने उनका स्वागत किया, और इसके बाद दोनों नेताओं ने मिलकर वडोदरा में स्थित C295 विमान के फाइनल असेंबली लाइन प्लांट का उद्घाटन किया। इस परियोजना का उद्देश्य भारत में विमान निर्माण को बढ़ावा देना है और यह ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस प्लांट का निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने एयरबस स्पेन के सहयोग से किया है, जो भारतीय विमानन क्षेत्र में तकनीकी दक्षता बढ़ाने के साथ ही रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगा।
अपनी यात्रा के अगले चरण में राष्ट्रपति सांचेज मुंबई जाएंगे, जहां वे व्यापार और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों, थिंक टैंक और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे। मुंबई में वे चौथे स्पेन-इंडिया फोरम को भी संबोधित करेंगे, जो स्पेन-भारत के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और व्यावसायिक संबंधों को सशक्त बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ वडोदरा में रोड शो भी किया, जो इस यात्रा के प्रमुख आकर्षणों में से एक रहा।
#WATCH | Vadodara, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi and President of the Government of Spain, Pedro Sanchez, hold a roadshow, in Vadodara
— ANI (@ANI) October 28, 2024
The two leaders will inaugurate the Final Assembly Line Plant of C295 aircraft at Vadodara today
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/feyp6lNDbR