गरियाबंद मुठभेड़ अपडेट: अभी भी जारी है फायरिंग जारी, 16 डेडबाडी रिकवर, 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, देखें IG ने क्या बताया

- Pradeep Sharma
- 21 Jan, 2025
Gariaband encounter update: छत्तीसगढ़ ओडिशा बार्डर पर गरियाबंद के कुल्हाड़ी घाट मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सली मारे जाने की खबर है। हालांकि 16 के शव बरामद हुए है। जवानों के बताए अनुसार 27 माओवादियों के मारे जाने की
गरियाबंद। Gariaband encounter update: छत्तीसगढ़ ओडिशा बार्डर पर गरियाबंद के कुल्हाड़ी घाट मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सली मारे जाने की खबर है। हालांकि 16 के शव बरामद हुए है। जवानों के बताए अनुसार 27 माओवादियों के मारे जाने की खबर है। जिनकी डेड बॉडी रिकवर होना बाकी है।
Gariaband encounter update: सुरक्षा बल के जवान घेरा बंदी करते हुए नक्सलियों के करीब पहुंच गए हैं। कोबरा के जवान सरेंडर के लिए ललकार रहे है। लेकिन नक्सली Ak 47 से फायरिंग कर रहे। इनमें अब भी बड़े लीडर होने की संभावना है। फिलहाल मारे गए नक्सलियों की डेड बॉडी को गरियाबंद लाया जा रहा है।