UP NEWS: पीलीभीत में मिठाई में कीड़ा निकलने पर हंगामा, किसान यूनियन और मिठाई दुकान मालिक आपस में भिड़े, बुलानी पड़ी पुलिस

UP NEWS: पीलीभीत: पीलीभीत के आसाम चौराहे पर स्थित बदनाम स्वीट्स की दुकान पर राखी पर्व के दिन मिठाई में कीड़ा निकलने का मामला तूल पकड़ गया। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला उपाध्यक्ष दशरथ ने दुकान से बर्फी खरीदी थी। जब बर्फी में कीड़ा निकला तो उन्होंने दुकान मालिक डालचंद सक्सेना से शिकायत की।
UP NEWS: दुकान मालिक ने गलती मानने के बजाय ऊंची आवाज में बात करना शुरू कर दिया। इसके बाद मामला बढ़ गया और भारतीय किसान यूनियन के कई पदाधिकारी दुकान के बाहर इकट्ठा हो गए। उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि दुकान पर मानक से कम और घटिया मिठाई बेची जा रही है।
UP NEWS: किसान नेताओं का यह भी आरोप था कि फूड सेफ्टी विभाग की मिलीभगत से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सूचना मिलने पर सुनगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बात की।
UP NEWS: दुकान मालिक डालचंद सक्सेना ने किसान नेताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया। दोनों पक्षों में तीखी बहस होने लगी। दुकान मालिक ने 'व्यापार मंडल जिंदाबाद' के नारे लगाए तो किसान नेताओं ने भी जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।
UP NEWS: पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। किसान यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर मानक से कम मिठाई की बिक्री पर रोक नहीं लगी तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। व्यापारी पक्ष का कहना है कि यह उनके व्यवसाय को बदनाम करने की साजिश है।
UP NEWS: पुलिस ने स्थिति को शांत कराया और मामले की रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया। राखी के त्योहार पर मिठाई में कीड़ा निकलने की यह घटना शहर में चर्चा का विषय बन गई है और लोग मिठाई की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची फूड सेफ्टी विभाग की टीम सैंपलिंग में जुटी है।