Breaking News
:

ED Action: ED का बड़ा ऐक्शन, इस विधायक को किया गिरफ्तार; जानिए क्या है मामला

ED arrests Congress MLA Surender Panwar over illegal mining money laundering. The case involves searches and arrests linked to mining fraud and the 'e-Ravan' scheme in Haryana.

ED Action: ED का बड़ा ऐक्शन, इस विधायक को किया गिरफ्तार; जानिए क्या है मामला

ED Action: चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को यमुनानगर और हरियाणा के कुछ अन्य क्षेत्रों में अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है।



ED Action: इससे पहले जनवरी में ईडी ने सोनीपत में पंवार और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों, करनाल में भाजपा नेता मनोज वाधवा के आवासों और यमुनानगर जिले में इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के आवासों की तलाशी ली थी। इसके बाद दिलबाग सिंह को आगे की पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। 


ED Action: मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला हरियाणा पुलिस की कई एफआईआर से उपजा है, जो यमुनानगर और आसपास के जिलों में पिछले दिनों लीज की अवधि समाप्त होने और अदालत के आदेश के बाद भी बोल्डर, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गई थीं।


ED Action: केंद्रीय एजेंसी 'ई-रावण' योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है, जो एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसे हरियाणा सरकार ने 2020 में रॉयल्टी और करों के संग्रह को आसान बनाने और खनन क्षेत्रों में कर चोरी को रोकने के लिए लाया था।



ED Action: जुलाई 2022 में पंवार ने अपने परिवार की सुरक्षा और भलाई के लिए खतरों सहित व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। पंवार ने लिखा था, “मेरे बेटे को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, लेकिन चूंकि आपने मुझे आश्वासन दिया है कि हमें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी इसलिए मैं अपना इस्तीफा वापस ले रहा हूं।”


ED Action: पंवार ने कहा था, “अध्यक्ष ने मुझे व्यक्तिगत रूप से आकर उनसे मिलने के लिए कहा। उन्होंने मुझे और अन्य विधायकों को आश्वासन दिया कि हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उपाय किए जाएंगे और दोषियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us