ECB: इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बड़ा फेरबदल, जोस बटलर की जगह इस खिलाड़ी को सौंपी गई ODI और T20I टीमों की कमान, IPL से दो साल के लिए लग चूका है बैन

ECB: नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को अपनी ODI और T20I टीमों का नया कप्तान नियुक्त किया है। यह फैसला जोस बटलर के इस्तीफे के बाद लिया गया, जिन्होंने 2025 में पाकिस्तान में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के जल्दी बाहर होने के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। ब्रूक पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल बटलर की जगह कप्तान बने थे और 2018 में न्यूजीलैंड में हुए अंडर-19 विश्व कप में भी इंग्लैंड का नेतृत्व कर चुके हैं। कप्तानी मिलने पर ब्रूक ने कहा, "इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम का कप्तान बनना मेरे लिए गर्व की बात है। बचपन से ही व्हार्फडेल में क्रिकेट खेलते हुए मैंने यॉर्कशायर और इंग्लैंड के लिए खेलने और कप्तानी करने का सपना देखा था। यह मौका मेरे लिए खास है। मैं अपने परिवार और कोचों का आभार मानता हूं, जिनके समर्थन ने मुझे यहां तक पहुंचाया।"
ECB: ईसीबी के बयान में ब्रूक ने कहा, "इस देश में प्रतिभा की कमी नहीं है। मैं टीम को आगे ले जाने और सीरीज व विश्व कप जीतने के लिए उत्साहित हूं।" 26 वर्षीय ब्रूक जनवरी 2022 में डेब्यू के बाद से सफेद-बॉल टीम के अहम सदस्य रहे हैं और टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 26 वनडे में 34 की औसत से 816 रन और 44 टी20 में 81 का सर्वोच्च स्कोर बनाया है। वह 2022 टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे। ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा, "हैरी शानदार क्रिकेटर हैं और उनके पास टीम के लिए स्पष्ट विजन है।" ब्रूक का पहला कार्य वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू होने वाली वनडे और टी20 सीरीज होगी, जो 2026 टी20 और 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी का हिस्सा है।