Digvesh Rathi IPL: दिग्वेश राठी को नोटबुक सेलिब्रेशन पड़ा भारी, लगा एक मैच का बैन और मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना, जानें क्या हुआ था ऐसा कि हाथापाई की आ गई थी नौबत

Digvesh Rathi IPL: लखनऊ: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ सोमवार को खेले गए IPL 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाड़ी दिग्वेश राठी पर एक मैच का प्रतिबंध और 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस मैच में दिग्वेश का सनराइजर्स के अभिषेक शर्मा के साथ विवाद हो गया था, जिसे आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन माना गया।
Digvesh Rathi IPL: मैच में सनराइजर्स ने लखनऊ को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। दिग्वेश के इस सीजन में पांच डिमेरिट पॉइंट हो चुके हैं, जिसके चलते उन्हें एक मैच के लिए निलंबित किया गया है। अब वह 22 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
Digvesh Rathi IPL: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह हार निराशाजनक रही, क्योंकि यह हार उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों पर आखिरी चोट साबित हुई। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन के साथ अपनी स्थिति मजबूत की। दिग्वेश के इस व्यवहार ने न केवल उनकी टीम को नुकसान पहुंचाया, बल्कि फैंस के बीच भी चर्चा का विषय बन गया।
A heated argument between Abhishek Sharma and Digvesh Rathi.🔥🔥
— Kalyani Nirbhawane 🇮🇳 (@KalyaniAmbedkar) May 19, 2025
#LSGvsSRH #SRHvsLSG#DigveshRathi#AbhishekSharma pic.twitter.com/8lPkV7jAr5