Dhaka Airport: ढाका एयरपोर्ट पर भीषण आग, कई उड़ानें डाइवर्ट

Dhaka Airport: नई दिल्ली। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार दोपहर कार्गो विलेज क्षेत्र में भीषण आग लग गई। यह हादसा गेट 8 के पास दोपहर 2:30 बजे हुआ, जिसके चलते हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं। फायर सर्विस के प्रवक्ता तल्हा बिन जसीम ने बताया कि आग बुझाने के लिए शुरू में नौ दमकल यूनिट्स तैनात की गईं, जिसके बाद 28 यूनिट्स और बांग्लादेश वायुसेना, नौसेना व आपातकालीन टीमें राहत कार्य में जुट गईं।
Dhaka Airport: आग की तीव्रता के कारण कई उड़ानों को चटगांव के शाह अमानत हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया, जिसमें दो घरेलू और दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। हवाई अड्डे के कार्यकारी निदेशक के प्रवक्ता मसूदुल हसन ने बताया कि कार्गो क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। सभी विमानों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
Dhaka Airport: फिलहाल किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। प्रोथोमालो की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नौसेना भी ऑपरेशन में शामिल है। इस घटना ने हवाई अड्डे के संचालन पर व्यापक प्रभाव डाला है।