Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 15 अप्रैल से बंद, इंडिगो, अकासा एयर की उड़ानें इन टर्मिनल से संचालित होंगी, नोट कर लें शेड्यूल

Delhi Airport: नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को 15 अप्रैल 2025 से रखरखाव और नवीनीकरण के लिए बंद किया जाएगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा 40 साल पहले बनाए गए इस टर्मिनल का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इंडिगो एयरलाइन ने बताया कि इस दौरान उनकी सभी उड़ानें टर्मिनल 1 और 3 से संचालित होंगी। यात्रियों को ईमेल, व्हाट्सएप और वेबसाइट के जरिए उड़ानों की जानकारी दी जाएगी।
Delhi Airport: अकासा एयर ने भी पुष्टि की कि उनकी दिल्ली उड़ानें टर्मिनल 1 (1डी) से चलेंगी। दूसरी ओर, उन्नत टर्मिनल 1 15 अप्रैल से पूरी तरह शुरू हो जाएगा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIL) ने कहा कि नया टर्मिनल 1 यात्रियों को बेहतर सुविधाएं, सुगम यात्रा और विश्वस्तरीय अनुभव देगा।
Delhi Airport: इन सुविधा के साथ होगा नवीनीकरण
Delhi Airport: टर्मिनल 2 के नवीनीकरण में आधुनिक तकनीक जैसे ऑटोनॉमस डॉकिंग वाले यात्री बोर्डिंग ब्रिज, नई छत, रोशनदान, बेहतर फर्श और सड़क संपर्क शामिल होंगे। यह नवीनीकरण डीआईएएल की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत टर्मिनल 2 को वैश्विक स्तर की सुविधा बनाया जाएगा, जो बढ़ते हवाई यातायात और यात्रियों की जरूरतों को पूरा करेगा। डीआईएएल का अनुमान है कि अगले वित्त वर्ष तक टर्मिनल अपनी पूरी यात्री क्षमता तक पहुंच जाएगा।