महिला हेड कांस्टेबल की मिली सिर कटी लाश, पति और जीजा निकला हत्यारा, जानें क्या है वजह...
- Rohit banchhor
- 20 Oct, 2024
महिला हेड कांस्टेबल रिंकी कुछ दिनों से लापता थी और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
UP Crime : मुरादाबाद। मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी किनारे मिली सिर कटी लाश की पहचान रामपुर में तैनात महिला हेड कांस्टेबल रिंकी के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार रिंकी की हत्या उसके पति सोनू और जीजा (ननदोई) ब्रजपाल ने प्रेम प्रसंग के शक में की। इस सनसनीखेज मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
UP Crime : बता दें कि गुरुवार को रामगंगा नदी के किनारे देवापुर के जंगल में महिला का सिर कटा शव मिला था। पुलिस ने जांच के दौरान पास में ही महिला का कटा हुआ सिर भी बरामद किया था। शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने सोशल मीडिया और अन्य थानों में सूचना भेजी, जिसके बाद रामपुर सिविल लाइंस पुलिस हरकत में आई। महिला हेड कांस्टेबल रिंकी कुछ दिनों से लापता थी और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
UP Crime : पति की संदिग्ध भूमिका-
पोस्टमार्टम हाउस में रिंकी के पति सोनू ने पहले शव को पहचानने से इनकार कर दिया, जिससे पुलिस को शक हुआ। इसके बाद रिंकी के मायके वालों को बुलाकर शव की पहचान कराई गई। हाथ पर बने ओम के निशान और उंगली के नाखून देखकर रिंकी की शिनाख्त की गई।
UP Crime : मां का आरोप-
रिंकी की मां हरवती देवी ने अपने दामाद सोनू पर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सोनू, रिंकी के चरित्र पर शक करता था और मारपीट करता था। आरोप है कि रिंकी के किसी अन्य पुलिसकर्मी के साथ अवैध संबंध होने की बात कहकर सोनू ने उसकी हत्या की योजना बनाई। 14 अक्टूबर को सोनू ने रिंकी के घर से गायब होने की बात कहकर मां को फोन किया था, जबकि वह पहले ही उसकी हत्या कर चुका था।
UP Crime : हत्या का खुलासा-
पूछताछ के दौरान आरोपी पति सोनू और उसके जीजा ब्रजपाल ने स्वीकार किया कि प्रेम प्रसंग के शक के चलते उन्होंने रिंकी की हत्या की। हत्या के बाद वे शव को रामगंगा नदी में बहाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल चाकू और कार भी बरामद कर ली है।