बालोद और धमतरी के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री साय, विकास कार्यों और योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 8 जनवरी 2025 को बालोद और धमतरी जिलों के दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही, हितग्राहियों को स्वामित्व कार्ड वितरित करेंगे और सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे। बालोद जिले में कार्यक्रम: मुख्यमंत्री अपने दौरे की शुरुआत बालोद जिले से करेंगे। वे जंगेरा गांव में भाजपा जिला कार्यालय का लोकार्पण करेंगे।
इसके अलावा, जंगेरा में ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। धमतरी जिले में कार्यक्रम: दोपहर 2:40 बजे मुख्यमंत्री धमतरी के इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां वे स्वामित्व कार्ड वितरण और हितग्राही सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री धमतरी में भी कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दिन का समापन: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय देर शाम अपने कार्यक्रमों को समाप्त कर राजधानी रायपुर वापस लौट जाएंगे।