Chhattisgarh Assembly Monsoon session : राजस्व निरीक्षक परीक्षा में गड़बड़ी के मुद्दे पर सदन हंगामा, कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट, मूणत के सवाल पर घिरे राजस्व मंत्री

Chhattisgarh Assembly Monsoon session : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राजस्व निरीक्षक परीक्षा में हुई गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। उन्होंने राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा से पूछा कि, जब पूरे मामले में गृह विभाग ने FIR जांच कराने के लिए लेख किया फिर विभाग ने FIR क्यों नहीं कराया ।
प्रश्न का उत्तर देते हुए राज्य के राजस्व मंत्री टांक राम वर्मा ने कहा कि परीक्षा की प्रक्रिया पिछले सरकार के कार्यकाल में हुई हैं। हमें जब गड़बड़ी की शिकायत मिली तो हमने गृह विभाग को पत्र लिखा और सभी पहलुओं की व्यापक जांच के लिए मामले की जांच EOW और ACB को दिया गया है।
मंत्री से जवाब से सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस
मामले में हस्तक्षेप करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पूरी गड़बड़ी मौजूदा कार्यकाल की है। जबकि, सरकार इसे पिछले कार्यकाल का बता रही है। पूर्व सीएम ने पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौपने की मांग की। इसके बाद सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बहस हुई और सरकार के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेसी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।