Rajasthan News: SI पेपर लीक में बड़ा कबूलनामा, गहलोत के पूर्व PSO ने 5 लाख में खरीदा, 7.50 लाख में बेचा

Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान पुलिस के विशेष कार्य बल (SOG) ने 2021 की सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। 9 अगस्त को गिरफ्तार हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव और उनके बेटे भरत यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने लीक हुआ प्रश्नपत्र उदयपुर के कुंदन पंड्या से 5 लाख रुपये में खरीदा था। इस मामले ने राजस्थान पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Rajasthan News: पुराने संबंधों का दुरुपयोग
SOG की जांच में सामने आया कि राजकुमार यादव और कुंदन पंड्या का परिचय 2008 से था, जब राजकुमार तत्कालीन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) थे और कुंदन उनके क्षेत्र में लाइजनिंग का काम करता था। इस पुराने रिश्ते का फायदा उठाकर कुंदन ने राजकुमार को लीक हुआ SI भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया।
Rajasthan News: पेपर बेचकर कमाया मुनाफा
राजकुमार ने इस पेपर को केवल अपने बेटे भरत यादव के लिए इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि इसे अपने साथी कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह यादव और पड़ोसी रविंद्र सैनी को 7.50 लाख रुपये में बेच दिया। इस तरह, राजकुमार ने एक ही पेपर से 2.50 लाख रुपये का मुनाफा कमाया। भरत यादव ने लिखित परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा में असफल रहा। वहीं, सत्येंद्र सिंह यादव और रविंद्र सैनी इस पेपर की मदद से SI बन गए।
Rajasthan News: मेरिट में शीर्ष
रैंक
जांच में पता चला कि सत्येंद्र सिंह यादव ने मेरिट में 12वीं रैंक हासिल की, जबकि रविंद्र सैनी 156वें स्थान पर रहा। SOG ने सत्येंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, और उसकी निशानदेही पर राजकुमार यादव का नाम सामने आया। रविंद्र सैनी वर्तमान में फरार है, और SOG उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
Rajasthan News: अब तक 120 गिरफ्तारियां
इस हाई-प्रोफाइल पेपर लीक मामले में अब तक 54 प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टरों सहित कुल 120 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। SOG को आशंका है कि जांच के दौरान और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं। इस मामले में पूर्व RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा और कुंदन पंड्या की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
Rajasthan News: गहलोत की प्रतिक्रिया
हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षा में भी तैनात रह चुके हैं। इस मामले पर गहलोत ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि मेरी सुरक्षा में तैनात जयपुर पुलिस लाइन के एक हेड कांस्टेबल और उनके बेटे को SOG ने हिरासत में लिया है। यदि कोई व्यक्ति अपराध में शामिल है, तो कानून को अपना काम करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि SOG बिना किसी दबाव के इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी और तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचेगी।"