Chardham Yatra: चारधाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित, भारी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे बंद, कई श्रद्धालु फंसे

Chardham Yatra: देहरादून: भारी बारिश की चेतावनी के चलते चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए रोक दिया गया है। मौसम विभाग ने देहरादून में अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के डीएम को यात्रा स्थगित करने के आदेश दिए। सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित जगहों पर ठहराने की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस और एसडीएम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यमुनोत्री हाईवे समेत कई रास्ते बंद हो चुके हैं।
हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में यात्रियों को रोकने के निर्देश हैं। बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में मलबा और पत्थर गिरने से बंद है। सड़क खोलने की कोशिशें जारी हैं, और पुलिस ने वाहनों को सुरक्षित जगहों पर रोका है।
रुद्रप्रयाग में लगातार बारिश से हालात खराब हैं। अगस्त्यमुनि के स्टेट बैंक मोहल्ले में पानी घरों और दुकानों में घुस गया। बाईपास पर जमा मलबे से नुकसान हुआ है। लोग डरे हुए हैं और रात से अपने सामान को बचाने में जुटे हैं। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।