छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर: निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 11 दिसंबर को, 13 से 20 दिसंबर तक किया जाएगा आरक्षण रोस्टर

- Pradeep Sharma
- 06 Dec, 2024
CG Panchayat Election: प्रदेश में नगरीय और पंचायत चुनाव के लिए सरकार की तैयारी पूरी हो चुकी है और मतदाता सूची का अंतिम प्रका
रायपुर। CG Panchayat Election: प्रदेश में नगरीय और पंचायत चुनाव के लिए सरकार की तैयारी पूरी हो चुकी है और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 11 दिसंबर को होगा। इस कड़ी में निकायों, और पंचायतों में अलग-अलग पदों के लिए आरक्षण 13 तारीख से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। सूत्रों की माने तो चुनाव तारीखों की घोषणा विधानसभा सत्र निपटने के बाद की जाएगी।
CG Panchayat Election: सूत्रों के मुताबिक महापौर-अध्यक्षों से लेकर निकायों के वार्डों के आरक्षण की सारी प्रक्रिया 20 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। आरक्षण 13 दिसंबर से शुरू होगा। कुछ इसी तरह पंचायतों का भी आरक्षण चरणबद्ध तरीके से कराने की तैयारी चल रही है। बताया गया कि पंचायतों में भी आरक्षण 20 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। पंच-सरपंच, जनपद सदस्य, और जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होगा।
CG Panchayat Election: कैसे पूरी होगी आरक्षण की प्रक्रिया
नगर निगमों के महापौर का आरक्षण संचालक करेंगे। इससे परे पंचायतों में जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण निर्धारित करने की कार्रवाई संचालक पंचायत लॉटरी के जरिए करेंगे। जनपद अध्यक्ष, और जिला पंचायत सदस्य का आरक्षण कलेक्टर, जनपद सदस्य का आरक्षण एसडीएम के जिम्मे होगा।