CG News : महिला ने महानदी पुल से लगाई छलांग, गोताखोर की टीम मौके पर, स्कूटी व दुपट्टा बरामद

- Rohit banchhor
- 18 Aug, 2025
सूचना मिलते ही आरंग पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई, जो महिला की तलाश में जुटी हुई है।
CG News : रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम पारागांव में नेशनल हाईवे 53 पर बने महानदी पुल से 27 वर्षीय स्वाति त्रिवेदी नामक विवाहिता ने छलांग लगा दी। यह घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है, और सूचना मिलते ही आरंग पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई, जो महिला की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर स्वाति की स्कूटी और पुल की रेलिंग पर बंधा एक दुपट्टा बरामद हुआ है, जिसके आधार पर उनकी पहचान की गई। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि किसी ने स्वाति को पुल से कूदते नहीं देखा, लेकिन स्कूटी और दुपट्टे के आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने महानदी में छलांग लगाई।
गोताखोरों की टीम नदी में उनकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। बताया जाता है कि स्वाति त्रिवेदी रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने मायके पारागांव आई थीं। उनकी शादी दो साल पहले रायपुर निवासी अजय त्रिवेदी के साथ हुई थी, और दंपति का ढाई माह का एक बच्चा भी है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि स्वाति ने यह कदम क्यों उठाया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, और गोताखोरों की मदद से नदी में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।