CG News : एनीकट की तेज धार में फंसा ट्रैक्टर चालक, एसडीआरएफ की रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

- Rohit banchhor
- 20 Jun, 2025
विपिन किशोर लकड़ा, जिला कमांडेंट, नगर सेना, जशपुर ने कहा, एसडीआरएफ की टीम चालक को सुरक्षित निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
CG News : जशपुर। जिले के मनोरा ब्लॉक में डूमरटोली के लावा नदी पर बने एनीकट में एक ट्रैक्टर चालक पानी की तेज धार में फंस गया। बीते 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी में पानी का बहाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिसके चलते यह हादसा हुआ। फंसे हुए चालक को बचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।
बता दें कि दोपहर 3 बजे के आसपास एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही बरतते हुए तेज बहाव के बीच एनीकट पार करने की कोशिश की। ट्रैक्टर एनीकट के बीच में पहुंचते ही पानी की तेज धार में फंस गया, और इसका अगला हिस्सा तिरछा हो गया। सौभाग्यवश, ट्रैक्टर का लोहे का हल एनीकट की सीमेंट संरचना में अटक गया, जिससे चालक की जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर सेना के जिला कमांडेंट विपिन किशोर लकड़ा गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे।
एसडीआरएफ की टीम ने रस्सी और लाइफ जैकेट के जरिए चालक को निकालने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण यह प्रयास असफल रहा। इसके बाद एक जवान ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पानी में उतरकर चालक तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन यह प्रयास भी विफल रहा। विपिन किशोर लकड़ा, जिला कमांडेंट, नगर सेना, जशपुर ने कहा, एसडीआरएफ की टीम चालक को सुरक्षित निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।