CG News : रक्षाबंधन त्यौहार पर घर में पसरा मातम, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मासूम की मौत...

- Rohit banchhor
- 20 Aug, 2024
CG News : बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौत हो गई।
CG News : बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं रक्षाबंधन त्यौहार में घर में मातम पसर गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
CG News : बता दें कि ग्राम नरसिंहपुर में रक्षाबंधन त्योहार के दिन 10 वर्षीय कपिल कोरवा अपने दोस्त के साथ खुखड़ी (मशरूम) बीनने के लिए घर से जंगल की ओर निकला था। इस बीच तेज बारिश के साथ गरज-चमक शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए कपिल एक पेड़ का सहारा लेकर उसके नीचे खड़ा हो गया, जबकि उसका दोस्त पानी में भीगते हुए घर लौट गया।
CG News : इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी और कपिल उसकी चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बालक के मौत से घर में मातम पसर गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।