CG News: धमतरी से कोंडागांव 183.19 किमी तक बिछेगी रेल लाइन, सांसद भोजराज नाग के सवाल पर रेल मंत्री ने सदन में दिया जवाब

- Pradeep Sharma
- 10 Dec, 2024
CG News: छत्तीसगढ़ में रेल कनेक्टीविटी बढ़ाने पर लगातार काम किया जा रहा है। रेलमंत्री ने कांकेर सांसद को लिखित जवाब
जगदलपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में रेल कनेक्टीविटी बढ़ाने पर लगातार काम किया जा रहा है। रेलमंत्री ने कांकेर सांसद को लिखित जवाब में बताया कि छत्तीसगढ़ में एक नई रेलवे लाइन के लिए सर्वे को मंजूरी मिल गई है। जो धमतरी से कोंडागांव तक 183.19 किमी नई रेलवे लाइन के लिए रेल मंत्रालय द्वारा सर्वे को मंजूरी दी गई है।
CG News: कांकेर सांसद भोजराज नाग ने लोकसभा में रेल मंत्री से पूछा था कि क्या धमतरी रेलवे लाइन को कांकेर शहर से जगदलपुर तक विस्तारित करने का कोई प्रस्ताव है केन्द्रीय रेल मंत्री ने अपना जवाब सदन में रखा।
CG News: इस दौरान उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा कांकेर जिले में रेल कनेक्टिविटी में सुधार लाने के लिए कदम उठाए हैं। इसके तहत, दल्लीराजहरा- रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन परियोजना (कुल लंबाई 235 किमी) को दो चरणों में क्रियान्वित किया जा रहा है।
CG News: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, इसके अतिरिक्त कांकेर जिले की रेल कनेक्टिविटी को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए, धमतरी से कोंडागांव तक 183.19 किमी नई रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण स्वीकृत किया गया है। यह नई लाइन बांसकोट और अमरावती होते हुए गुजरेगी। इस रेलवे ट्रैक का काम पूरा होने के बाद कांकेर क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
CG News: रावघाट परियोजना 77 किमी का काम पूरा
वैष्णव ने बताया कि, दल्लीराजहरा से रावघाट 95 किमी का प्रथम चरण पूर्णता की ओर है। इस चरण में दल्लीराजहरा से ताडोकी तक 77 किमी तक की लाइन चालू कर दी गई है। इस परियोजना पर 31 मार्च 2024 तक कुल 1,028 करोड़ का व्यय किया जा चुका है। इसी प्रकार रावघाट से जगदलपुर 140 किमी तक रेलवे लाइन दूसरे चरण में बिछाई जानी है। इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है।