CG News : अवैध हुक्का कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई, 7 डेली नीड्स दुकानों से 7 लाख रुपये की नशीली सामग्री जब्त

- Rohit banchhor
- 10 Jul, 2025
इस दौरान लगभग 7 लाख रुपये कीमत के हुक्का पॉट, फ्लेवर्ड तंबाकू, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, और अन्य नशीली सामग्री जब्त की गई।
CG News : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में पान दुकानों और डेली नीड्स स्टोर्स की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का कारोबार पर दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर शुरू किए गए विशेष अभियान में 7 दुकानदारों के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 की धारा 4(क) और 21(क) के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान लगभग 7 लाख रुपये कीमत के हुक्का पॉट, फ्लेवर्ड तंबाकू, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, और अन्य नशीली सामग्री जब्त की गई।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 8 जुलाई 2025 को मोहन नगर, भिलाई नगर, सुपेला, और स्मृतिनगर क्षेत्रों में संयुक्त पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीमों ने छापेमारी की। मोहन नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर एसएसडी डेली नीड्स के संचालक रोहित जसवानी के पास से 3.52 लाख रुपये कीमत की इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, हुक्का पॉट, और फ्लेवर जब्त किए गए। वहीं, भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सिविक सेंटर में गुलेरी पान सेंटर के संचालक अंकित उपाध्याय की दुकान से भी भारी मात्रा में हुक्का सामग्री और नशीली तंबाकू बरामद की गई।
सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में प्यूमेल डेली नीड्स के दुकानदार हरिश तलरेजा, स्मृतिनगर में वंश पान पैलेस के कैलाश धनकुटे, कैलाश डेली नीड्स के कैलाश बिसाई, कादम्बरी नगर के लक्की चंदानी, और जुनवानी के लक्ष्मीकांत दुबे की दुकानों पर भी पुलिस ने छापा मारा। इन सभी दुकानदारों पर चोरी-छिपे तंबाकू युक्त हुक्का और फ्लेवर्ड तंबाकू बेचने का आरोप है। पुलिस ने सभी आरोपियों को धारा 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस जारी कर वैध लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा, लेकिन कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
कार्रवाई की गई आरोपियों में रोहित जसवानी 34 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी, दुर्ग, अंकित उपाध्याय निवासी मैत्रीकुंज, रिसाली नेवई, हरिश तलरेजा निवासी नेहरू नगर, कैलाश धनकुटे 43 वर्ष निवासी मॉडल टाउन, स्मृतिनगर, कैलाश बिसाई 27 वर्ष निवासी कोहका, सुपेला, लक्ष्मीकांत दुबे 53 वर्ष निवासी जुनवानी, स्मृतिनगर व लक्की चंदानी 42 वर्ष निवासी दुर्ग है।