CG News : पटवारी की लापरवाही पर गाज, चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने पर निलंबित

- Rohit banchhor
- 16 Feb, 2025
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
CG News : बिलासपुर। जिले के सरकंडा क्षेत्र में एक पटवारी की लापरवाही ने उन्हें निलंबन की सजा दिला दी। पटवारी विकास जायसवाल को चुनाव ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहने और आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, सरकंडा हल्का नंबर 32 के पटवारी विकास जायसवाल को शनिवार को कोनी स्थित मतगणना स्थल पर सहायक रिटर्निंग अफसर के साथ ड्यूटी पर तैनात किया गया था।
CG News : उन्हें सुबह 8 बजे तक मतगणना स्थल पर उपस्थित होने का स्पष्ट आदेश दिया गया था। हालांकि, वे न तो समय पर पहुंचे और न ही अपनी अनुपस्थिति की सूचना किसी अधिकारी को दी। इस लापरवाही के कारण मतगणना प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हुई, जिससे चुनाव संबंधी कार्य प्रभावित हुए। इस पर सहायक रिटर्निंग अफसर ने एसडीएम पियूष तिवारी को सूचना दी।
CG News : एसडीएम ने जांच के बाद पटवारी को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय बिलासपुर तहसील की कानूनगो शाखा निर्धारित किया गया है। यह घटना चुनाव ड्यूटी के दौरान अधिकारियों की जिम्मेदारी और अनुशासन की अहमियत को उजागर करती है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।