CG News : नक्सली दंपति ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण, दोनों पर था 5-5 लाख रुपये का इनाम

CG News : राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान को लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में दंडकारण्य के माड़ डिवीजन प्रेस यूनिट के एक ईनामी नक्सली कमांडर पवन तुलावी उर्फ सोमलाल और उनकी पत्नी पायके ओयाम ने गुरुवार को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
CG News : नक्सली दंपति ने संगठन के प्रति मोहभंग, आंतरिक मतभेद और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर यह कदम उठाया है। पवन तुलावी मोहला-मानपुर जिले के मदनवाड़ा क्षेत्र के दोरदे गांव के निवासी हैं और वर्ष 2020 से माड़ डिवीजन प्रेस यूनिट के कमांडर के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने वर्ष 2008 में नक्सल संगठन में शामिल होने के बाद विभिन्न पदों पर काम किया और 2016 में एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) के पद पर पदोन्नत हुए।
CG News : पवन की पत्नी पायके ओयाम बीजापुर जिले के ताडबलला की रहने वाली हैं और प्लाटून नंबर 16 की पीपीसीएम (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) रह चुकी हैं। उन्होंने वर्ष 2011 में इंद्रावती एरिया में चेतना नाट्य मंच के साथ काम किया और बाद में जनताना सरकार स्कूल में पढ़ाई की। वर्ष 2014 में वे केंद्रीय कमेटी और पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू उर्फ भूपति की सुरक्षा गार्ड के रूप में भी तैनात रहीं।
CG News : छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार, आईजी दीपक झा के मार्गदर्शन और एसपी वायपी सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत यह आत्मसमर्पण हुआ है। शासन की नई पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर कई नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है।
CG News : इस आत्मसमर्पण को सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि पवन और पायके दोनों नक्सल संगठन में अहम भूमिका निभा रहे थे। उनके आत्मसमर्पण से नक्सल संगठन को काफी झटका लगा है और यह छत्तीसगढ़ में शांति स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।