CG News : माओवादियों के नापाक इरादे नाकाम, सुरक्षा बलों ने 45 किलो का IED बरामद कर किया नष्ट...

- Rohit banchhor
- 28 Mar, 2025
यह कार्रवाई सीआरपीएफ की 222 बटालियन और बीडीएस (Bomb Disposal Squad) टीम की संयुक्त मुस्तैदी से संभव हुई।
CG News : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खतरनाक मंसूबों को एक बार फिर विफल कर दिया। चेरपाल-पालनार मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाया गया 45 किलोग्राम का शक्तिशाली IED (Improvised Explosive Device) बरामद कर उसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई सीआरपीएफ की 222 बटालियन और बीडीएस (Bomb Disposal Squad) टीम की संयुक्त मुस्तैदी से संभव हुई।
CG News : जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ 222 बटालियन की टीम पालनार कैंप से एरिया डॉमिनेशन (Area Domination) ड्यूटी पर निकली थी। इसी दौरान चेरपाल-पालनार मार्ग पर संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहन को निशाना बनाने के लिए लगाया गया 45 किलोग्राम का IED बरामद हुआ। यह IED कमांड स्विच सिस्टम से संचालित था, जिसका स्विच लगभग 150 मीटर की दूरी पर छिपाया गया था।
CG News : बीडीएस बीजापुर और सीआरपीएफ 222 बटालियन की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई की और इस विस्फोटक को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ के कारण एक बड़ी घटना टल गई। अधिकारियों का कहना है कि माओवादी इस IED के जरिए सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे थे, लेकिन उनकी योजना नाकाम हो गई।