CG News मंदिर हसौद में जमीन फर्जीवाड़ा का खेल, आरआई पटवारी ने मिलकर खातेदार ही बदल दिया, बंदोबस्त त्रुटि सुधारने कलेक्टर से गुहार

- Pradeep Sharma
- 02 Jul, 2024
CG News: छत्तीसगढ़ रायपुर जिले के नवा रायपुर और उसके आसपास की कीमती जमीन के राजस्व अभिलेख में काटछांट करने के खेल रोज सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मंदिर हसौद के बकतरा गांव में सामने
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ रायपुर जिले के नवा रायपुर और उसके आसपास की कीमती जमीन के राजस्व अभिलेख में काटछांट करने के खेल रोज सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मंदिर हसौद के बकतरा गांव में सामने आया है। जहां राजस्व विभाग की मिली भगत से पुश्तैनी जमीन में फर्जीवाड़ा करके जमीन हड़पने का खेल खेला गया है।
CG News: जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद के बकतरा गांव में महेश मिश्रा पिता बसावन प्रसाद मिश्रा की पुश्तैनी जमीन है। महेश मिश्रा अपनी पुश्तैनी जमीन है सालों से काबिज होकर खेती-बड़ी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उनकी पुश्तैनी जमीन बिना किसी जानकारी के पटवारी और आरआई ने उनके खाते से कट के किसी और के नाम पर चढ़ा दिया।