CG News : 40 साल पुरानी चार दुकानें ढहीं, दुकानदार बाल-बाल बचे, देखें वीडियो...

CG News : कोरबा। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में सोमवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। करीब 40 साल पुराने अल्का कॉम्प्लेक्स में स्थित चार दुकानें अचानक भरभराकर गिर गईं। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दुकानदार और कर्मचारी बाल-बाल बच गए।
CG News : बता दें कि दुकानों के गिरने की वजह निगम नाली का निर्माण बताई जा रही है। दुकानदारों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नाली निर्माण के दौरान इमारत की नींव कमजोर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद दुकानदारों और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। कई दुकानदारों ने बताया कि वे किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले।
CG News : इस घटना से उनका कारोबार भी प्रभावित हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मलबे को हटाने और स्थिति को नियंत्रित करने का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही, इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।