CG News : 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

- Rohit banchhor
- 06 Sep, 2025
नारायणपुर पुलिस को पूर्व बस्तर डिवीजन के बड़े नक्सली कैडरों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी।
CG News : नारायणपुर। जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए माओवादी संगठन की प्लाटून नंबर 16 की पीपीसी सचिव सोढ़ी विमला को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। सोढ़ी विमला पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। नारायणपुर पुलिस को पूर्व बस्तर डिवीजन के बड़े नक्सली कैडरों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी।
इसके आधार पर नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने 'माड़ बचाओ अभियान' के तहत 'ऑपरेशन मानसून' शुरू किया। शुक्रवार को अबूझमाड़ के घने जंगलों में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 8 लाख की इनामी माओवादी कमांडर सोढ़ी विमला मारी गई।
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल पर सर्चिंग के दौरान एक .303 राइफल, बीजीएल लॉन्चर, .315 बोर राइफल, बीजीएल सेल, जेलेटिन स्टिक, रेडियो सेट, अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री जब्त किया है। इस मुठभेड़ ने एक बार फिर सुरक्षा बलों की दृढ़ता और नक्सलवाद के खिलाफ उनकी प्रभावी रणनीति को उजागर किया है। जांच और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।