CG News : पंचायत चुनाव में समर्थन न मिलने से नाराज, जिला कांग्रेस नेता ने छोड़ी पार्टी...

- Rohit banchhor
- 18 Feb, 2025
भागवत साहू ने यह कदम जिला पंचायत सदस्य चुनाव में पार्टी से समर्थन न मिलने के कारण उठाया है।
CG News : राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष भागवत साहू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपा है। भागवत साहू ने यह कदम जिला पंचायत सदस्य चुनाव में पार्टी से समर्थन न मिलने के कारण उठाया है।
CG News : बता दें कि भागवत साहू ने अपने इस्तीफे में पार्टी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा, पार्टी ने मेरे साथ न्याय नहीं किया और जिला पंचायत सदस्य चुनाव में समर्थन न देकर मुझे निराश किया। उनके इस कदम से जिला कांग्रेस कमेटी में हलचल मच गई है और पार्टी के भीतर बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
CG News : भागवत साहू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी में चर्चा का विषय बन गया है। पार्टी के कई नेता इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि कुछ ने इसे पार्टी के लिए बड़ा झटका बताया है। अब देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी इस संकट से कैसे उबरती है और आगामी चुनावों में इसका क्या प्रभाव पड़ता है।